भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को सेमीफाइनल में हराकर एशिया कप 2022 फाइनल में अपनी जगह बुक कर ली है. वीमेन इन ब्लू ने सिलहट में आयोजित हुए अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विरोधी को 74 रनों से हराया.
सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (28 गेंदों में 42 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंदों में 36 रन) ने भारत को पहली पारी में 148 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की.
अपने पिछले लीग मैच में उसी विपक्षी को हराने के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन किया और थाईलैंड को 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 74 रनों पर रोक दिया. दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में महज 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
David Warner के लिए बड़ी खुशखबरी, कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध हटाने पर किया जाएगा विचार
भारत का सामना 15 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.