भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला क्रिकेट में लंबे प्रारूप के महत्व पर जोर देते हुए लाल गेंद के प्रारूप के अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैच कराने की मांग की.
भारतीय महिला टीम 2022-25 तक चलने वाले वर्तमान फ्यूचर टूर प्रोग्राम साइकल में लंबे प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करने वाली चार टीमों के बीच सबसे कम टेस्ट मैच खेलेगी.
हरमनप्रीत ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट’ पर कहा,'इस साल हमें दो टेस्ट मैच ( एक इंग्लैंड के खिलाफ और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलना है और मुझे उम्मीद है कि ये मैच महिला क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव डालेंगे. उम्मीद है कि भविष्य में हमें और अधिक टेस्ट मैच खेलने को मिलेगा.'
हरमनप्रीत ने कहा,'हमें महिला क्रिकेट में टेस्ट मैचों को वापस लाना होगा क्योंकि यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'
भारत को 2023-24 सत्र में घरेलू मैदान पर दो टेस्ट खेलने हैं. टीम ने इससे पहले 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट खेला था.
टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, बोले- सिर्फ दो हार से टीम को जज ना करें