महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम दौर में है. वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को ग्रुप मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका महिला विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.
बारिश से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम 10.5 ओवर के बाद 4 विकेट पर 61 रन बना चुकी थी. मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया.
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल पर 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. वेस्टइंडीज जिसने अपने सभी सात मैच खेल लिए हैं, सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि भारत छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनका एक ग्रुप मैच अब भी खेला जाना है.
Women's World Cup: जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार, भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से पीटा
इसका मतलब है कि भारत को नॉकआउट चरण में आगे बढ़ने के लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. मैच ड्रा होने पर भी भारत की सेमीफाइनल में एंट्री तय है क्योंकि उनका नेट रन रेट वेस्टइंडीज से ज्यादा है.