भारत की महिला टी20 लीग जिसे वीमेंस आईपीएल कहा जा सकता है, की नीलामी जल्द होने वाली है. इस लीग के लिए फरवरी में होने वाली नीलामी के जरिए पांच टीमों का गठन किया जाएगा.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो को मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 26 जनवरी शाम पांच बजे तक की है.
कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइज ₹30 लाख, ₹40 लाख और ₹50 लाख के साथ, खिलाड़ी सीधे अपने राज्य संघों के साथ महिला टी20 लीग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
इस बीच, अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइज ₹ 10 लाख और ₹ 20 लाख रखा गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स वीमेंस आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं.
फिर से टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने चेतन शर्मा, BCCI ने किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान