मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद बांग्लादेश ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पावरप्ले के अंदर खो दिया. जबकि सोभना मोस्टरी और कप्तान निगार सुल्ताना ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी कम स्ट्राइक रेट की वजह से बांग्लादेश केवल 113 का स्कोर ही खड़ा कर पाई.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. अंतिम चार में प्रवेश करने के लिए मेजबान टीम को जीत की जरूरत थी. लौरा वोल्वार्ड्ट और टैज़मिन ब्रिट्स दोनों ने सावधानी और आक्रामकता का संतुलन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अब उनका सामना शुक्रवार को इंग्लैंड से होगा.