वेस्टइंडीज ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप के अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर तीन रन की जीत से अपनी सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाये रखी.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 116 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पांच विकेट पर 113 रन ही बना सकी.
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 14 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए.
आलिया और फातिमा को अंतिम ओवर में 18 रन चाहिए थे और उन्होंने शामिलिया कोनेल की पहली चार गेंदों में कुछ शानदार शॉट्स के साथ 13 रन हासिल किए लेकिन इसके बाद आलिया हिटविकेट आउट हो गईं और पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
कैरिबियाई टीम अपने सभी ग्रुप मैच खेल चुकी है लेकिन वह अब भी सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर सकती है अगर 4 अंकों वाली भारतीय टीम (+0.205) आयरलैंड से बड़े अंतर से हारकर अपना नेट रनरेट खराब कर लेती है और पाकिस्तान इंग्लैंड से हार जाती है.