भले ही केप टाउन में आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन विकेटकीपर मुनीबा अली ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया.
सलामी बल्लेबाज T20I में शतक बनाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मुनीबा की 68 गेंदों में 102 रनों की बदौलत बिस्माह मारूफ की टीम ने 20 ओवर में 165 रन बनाए.
जवाब में आयरलैंड ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर ही गंवा दिए. बाएं हाथ की स्पिनर नाशरू संधू के 4 विकेटों की बदौलत 17 ओवर में आयरलैंड को 95 रनों पर ऑलआउट कर दिया जिससे पाकिस्तान को 70 रनों से जीत मिली.