सोमवार को पर्ल के बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका ने महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड 67 रनों पर ही ढेर हो गई.
दक्षिण अफ्रीका के लिए च्लोए टायरन ने अपनी टीम की ओर से 34 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाए जबकि सोफी डिवाइन ने 26 गेंदों में 16 रन बनाए.
ग्रुप 1 में शुक्रवार को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से जबकि शनिवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.
WPL AUCTION 2023: नैट सीवर और एश्ले गार्डनर पर जमकर बरसा पैसा, ये 5 विदेशी खिलाड़ी रहे सबसे महंगे