22 गज की पिच पर मिताली राज ने अपने नाम किए कई कीर्तिमान, देखिए पूर्व भारतीय कप्तान के पांच बड़े रिकॉर्ड

Updated : Jun 20, 2022 17:55
|
Editorji News Desk

मिताली राज ने 23 साल लंबे इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगा दिया है. मिताली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. भारत की पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज रहीं. आइए आपको बताते हैं मिताली राज के पांच बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में, जिनको तोड़ना शायद किसी भी महिला बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होगा.

23 साल लंबे करियर पर मिताली राज ने लगाया ब्रेक, इंटरनेशनल करियर में जड़े 10 हजार से ज्यादा रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली ने जड़े सबसे ज्यादा रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम रहा. भारत की पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान 10,868 रन कूटे, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. मिताली ने इस मामले में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्ली एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 10, 273 रन रहे.

वनडे क्रिकेट में मिताली का रहा राज

50 ओवर के फॉर्मेट में भी मिताली राज ने रिकॉर्ड्स की बौछार की और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा. उन्होंने 232 वनडे मैचों में कुल 7,805 रन बनाए. इस मामले में भी एडवर्ड्स को मिताली ने पीछे छोड़ा, जिन्होंने 5,992 रन कूटे.

टी-20 फॉर्मेट में मिताली का जलवा

अपने रिटायरमेंट के समय पर मिताली भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं बल्लेबाज रहीं. मिताली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2,364 रन जड़े. हालांकि, इस मामले में मिताली को हरमनप्रीत कौर आसानी से पीछे छोड़ देंगी, जो अबतक टी-20 क्रिकेट में 2,319 रन कूट चुकी हैं.

बतौर वनडे कप्तान सबसे ज्यादा रन

मिताली ने 155 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, जो महिला क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा भी है. इस लिस्ट में मिताली के बाद चार्ली एडवर्ड्स का नंबर रहा, जिन्होंने 117 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. मिताली की अगुवाई में भारतीय टीम दो दफा वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में भी सफल रही.

टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज रहीं मिताली

मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी महज 19 साल की उम्र में ठोकी, जो महिला क्रिकेट में सबसे कम उम्र में लगाया गया दोहरा शतक भी रहा. मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 407 गेंदों में 214 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में सफल भी रही.

Team IndiaWomen CricketMithali Raj

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video