मिताली राज ने 23 साल लंबे इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लगा दिया है. मिताली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. भारत की पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज रहीं. आइए आपको बताते हैं मिताली राज के पांच बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में, जिनको तोड़ना शायद किसी भी महिला बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होगा.
23 साल लंबे करियर पर मिताली राज ने लगाया ब्रेक, इंटरनेशनल करियर में जड़े 10 हजार से ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम रहा. भारत की पूर्व कप्तान ने अपने करियर के दौरान 10,868 रन कूटे, जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. मिताली ने इस मामले में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्ली एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 10, 273 रन रहे.
50 ओवर के फॉर्मेट में भी मिताली राज ने रिकॉर्ड्स की बौछार की और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा. उन्होंने 232 वनडे मैचों में कुल 7,805 रन बनाए. इस मामले में भी एडवर्ड्स को मिताली ने पीछे छोड़ा, जिन्होंने 5,992 रन कूटे.
अपने रिटायरमेंट के समय पर मिताली भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं बल्लेबाज रहीं. मिताली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2,364 रन जड़े. हालांकि, इस मामले में मिताली को हरमनप्रीत कौर आसानी से पीछे छोड़ देंगी, जो अबतक टी-20 क्रिकेट में 2,319 रन कूट चुकी हैं.
मिताली ने 155 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, जो महिला क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा भी है. इस लिस्ट में मिताली के बाद चार्ली एडवर्ड्स का नंबर रहा, जिन्होंने 117 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. मिताली की अगुवाई में भारतीय टीम दो दफा वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में भी सफल रही.
मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी महज 19 साल की उम्र में ठोकी, जो महिला क्रिकेट में सबसे कम उम्र में लगाया गया दोहरा शतक भी रहा. मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 407 गेंदों में 214 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में सफल भी रही.