सभी टीमें ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रही हैं. किन्हीं की बॉलिंग यूनिट का कोई तोड़ नहीं है तो किन्हीं की बल्लेबाजी के आगे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिनपर इस टूर्नामेंट के दौरान सभी की नजर रहेगी.
स्मृति मंधाना: स्मृति मंधाना टॉप ऑर्डर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ भारत की बैटिंग लाइन-अप की रीढ़ रही हैं. वह आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. विश्व कप से ठीक पहले, मंधाना ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ वाले ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. T20 प्रारूप की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज मंधाना ने 108 पारियों में 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं.
सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड की धाकड़ बल्लेबाज सोफी डिवाइन के आगे गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती है. रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज डिवाइन ने 2020 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए कुल 4 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 132 रन बनाए थे. 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हरफनमौला डिवाइन ने इस प्रारूप में 2950 रन बनाए हैं.
बेथ मूनी: ICC T20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर स्थित बल्लेबाज बेथ मूनी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 57 वनडे और 77 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 71 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 39.70 की औसत और 125.30 के स्ट्राइक रेट से 2144 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल हैं. T20 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 117 रनों का रहा है.
मेग लैनिंग: 'मेगास्टार' के नाम से जानी जाने वाली मेग लैनिंग ने पिछले कुछ समय में यह साबित किया है कि उन्हें यह नाम क्यों दिया गया है. T20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर काबिज लैनिंग ने पिछले कुछ महीनों में कई शानदार पारियां खेली हैं. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 116 T20 पारियों में 36.17 की औसत से 3256 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रनों का रहा है.
नैट सीवर: इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी नैट सीवर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 99 T20 पारियों में 112.45 की औसत से 1959 रन बनाए हैं. हाल ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम को उनसे इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें होंगी.