भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में एक समय टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के रन आउट होने के बाद पासा पलट गया.
Women's T20 WC 2023: रोमांचक मैच में 5 रनों से हारी टीम इंडिया, बेकार गई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी
हरमनप्रीत ने हार के बाद अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. हरमनप्रीत के लिए इस हार के बाद अपने आंसुओं को रोकना मुश्किल था. इस नॉकआउट मैच से पहले उन्हें तेज बुखार था लेकिन उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया और फिफ्टी जड़ी.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा कुछ दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकता.'