काउंटी क्रिकेट में वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलने वाले इंग्लिश क्रिकेटर जोश बेकर का महज 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. हैरानी वाली बात यह है कि उनकी मौत का कारण नहीं पता चल सका है. वॉर्सेस्टरशायर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जॉस बेकर की मौत की खबर दी.
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेवोन थॉमस पर ICC ने चलाई कैंची, लगाया 5 साल का कड़ा बैन
वॉर्सेस्टरशायर ने एक्स पर लिखा, 'वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि जोश बेकर का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. हम सब इस दुख की घड़ी में जोश के परिवार के लिए दुआ मांगते हैं.'
वहीं वॉर्सेस्टरशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स ने कहा कि उसकी मौत से हम सब टूट गए हैं. बता दें कि बेकर एक स्पिनर थे और उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया था. उन्होंने आगे चलकर इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.