एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक के लंबे इंतजार को खत्म किया. कोहली ने महज 61 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी जमाई.
Asia Cup 2022 : इस बार फाइनल में क्यों जगह नहीं बना पाई टीम इंडिया? जानिए तीन मुख्य कारण
विराट ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान 12 चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए. 1020 दिन बाद किंग कोहली के बल्ले से निकले शतक के बाद विश्व क्रिकेट भारत के पूर्व कप्तान का दीवाना हो गया है और पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर मौजूदा खिलाड़ी हर कोई विराट को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है.
कोहली के शतक पर उनके खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने लिखा, 'जब मेरी कल उनसे बात हुई तो मुझे पता था कि कुछ पक रहा है. शाबाश मेरे दोस्त तुम बहुत अच्छा खेले'.शिखर धवन, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर कोहली की इस पारी की जमकर तारीफ की और उनको बधाई दी. साथ ही कोहली के इस शतक का भारतीय फैन्स ने जमकर डांस करते हुए जश्न मनाया.