क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है, जहां इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इसमें यह भी बताया गया है कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2023: कहर बनकर टूटे सूर्यकुमार यादव, मुंबई ने 6 विकेट से RCB को हराया
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली है. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को होने की पूरी संभावना है.
पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु में खेल सकता है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और टोटल 48 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में होने की संभावना है.