India vs Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए.
इस बीच सूर्यकुमार ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार को भुलाने वाले सवाल पर कहा, 'यह मुश्किल है, इससे उबरने में समय लगेगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आप अगली सुबह उठो और जो कुछ हुआ है, उसको भूल जाओ. यह बड़ा टूर्नामेंट था. हम इसे जीतना पसंद करते.'
सूर्यकुमार ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज को लेकर आगे कहा, 'लेकिन जैसे आप सुबह उठते हो, सूरज फिर उगता है, अंधेरे के बाद रोशनी होती है. उसी तरह आपको आगे बढ़ना होता है. यह नई टी-20 टीम है जो चुनौती के लिए तैयार है. निश्चित रूप से थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन जब मुड़कर अपनी यात्रा को देखते हैं तो यह शानदार अभियान था. पूरा भारत और हमारे परिवार मैदान पर हमारी प्रतिभा से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. हमने पूरे टूर्नामेंट में सकारात्मक क्रिकेट खेला. हम इस पर गर्व महसूस कर सकते हैं.'