भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनके कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर.
'PCB चीफ के सारे आरोप आधारहीन', सेठी के ट्विटर पोस्ट के बाद ACC ने दिया स्पष्टीकरण
कपिल देव के नाम 24 साल की उम्र में वर्ल्ड कप जिताने का कारनामा दर्ज है. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उनके नाम 356 मैचों में 687 विकेट दर्ज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट और 5000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
कपिल देव के नाम भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में छठे नंबर पर आकर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कपिल देव के नाम पर ही दर्ज है.