अगले महीने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कंगारू टीम इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इसके साथ ही पहली बार भारत का दौरा करने जा रहे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी इस सीरीज में भारतीय स्पिनर आर अश्विन का सामना करने को बेकरार हैं.
दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 सीरीज के दौरान जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. तब अश्विन ने लाबुशेन को दो बार आउट करने में सफलता पाई थी. अश्विन के खिलाफ बैटिंग करने को लेकर लाबुशेन ने कहा है कि वह लंबे समय से अश्विन का तिलिस्म तोड़ने के लिए बेकरार हैं.