एजबेस्टन टेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाने वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को ना केवल फैंस बल्कि कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी आड़े हाथों लिया है. इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कोहली के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
अक्सर पाकिस्तान के 27 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज की तुलना 33 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है और बाबर खुद भी कोहली की बल्लेबाजी शैली को बहुत पसंद करते हैं. गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज ने कोहली के समर्थन में ट्वीट किया, "ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें"
बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारत को 100 रनों के बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा.