दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सबसे लंबे समय तक ICC मेन्स T20I रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने रहने की रेस में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम 1014 दिनों से नंबर वन बने हुए हैं जबकि कोहली लगातार 1,013 दिनों तक दुनिया के नंबर एक T20I बल्लेबाज रहे थे.
वीरेंद्र सहवाग ने चुने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के टॉप तीन बल्लेबाज, विराट कोहली को नहीं दी जगह
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 818 अंकों के साथ नंबर 1 पर कब्जा जमाया हुआ है जबकि उनके साथी मोहम्मद रिजवान 794 अंकों के साथ नंबर 2 पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम 757 अंकों के साथ नंबर 3 बने हुए हैं.
युवा बल्लेबाज ईशान किशन इस लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि विराट कोहली 21वें नंबर पर काबिज है. इसके अलावा केएल राहुल 17वें, रोहित शर्मा 19वें, श्रेयस अय्यर 20वें नंबर पर है.