वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा सकता है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच का आगाज 8 जून से हो सकता है. हालांकि, आईसीसी की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की खलल को देखते हुए एक दिन का रिर्सव डे भी रखा जा सकता है.डब्ल्यूटीसी के प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया इस समय नंबर एक पर काबिज है, जबकि दूसरी पोजीशन पर टीम इंडिया का कब्जा है.बता दें कि टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.