इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है. टीम को अब 9 मार्च से अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को हर हालत में जीतना होगा.
मैदान के बाहर दिनेश कार्तिक के इस काम से इम्प्रेस हुए एमएस धोनी, बोले- इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी
चौथे मैच में भारत अगर हार जाता है तो उसे फिर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. दूसरी ओर अगर श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया तो श्रीलंका फाइनल खेलने का हकदार होगा.
बता दें कि इंदौर में जीत दर्ज करते ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह कंफर्म कर ली है, जहां उसकी भिड़ंत भारत या श्रीलंका से होगी.