टीम इंडिया रविवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. भारत ने चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ब्रिस्बेन में गाबा में अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हार गया. दोनों मैचों की शुरुआत से पहले, भारत चौथे और दक्षिण अफ्रीका टेबल में दूसरे स्थान पर था. भारत ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 7 में जीत हासिल की है.
भारत की जीत के बाद श्रीलंका को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वह फिलहाल 53.33 की विनिंग परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है.
साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 76.92 के विनिंग परसेंटेज के साथ टेबल में टॉप पर बना हुआ है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका अपनी हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया और अब उसका विनिंग परसेंटेज 54.55 है.
IND vs BAN 1st Test: स्पिनर्स की फिरकी में उलझे बांग्लादेश के बल्लेबाज, टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट मैच
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला टॉप 2 टीमों के बीच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.