दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत और दो हार के बाद 12 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर रही और फाइनल का टिकट कटाया. जबकि मुंबई इंडियंस पिछले मुकाबले में जीत के बाद 12 अंक होने के बावजूद दूसरे स्थान पर रही. इसकी वजह लैनिंग की अगुवाई वाली टीम का बेहतर नेट रन रेट था.
इस बीच, यूपी वारियर्स आठ मैचों में चार जीत और चार हार मिलने के बाद आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही और फाइनल में जगह बनाने के लिए प्लेऑफ में उसका सामना मुंबई से होगा.
WPL 2023: मुंबई ने 4 विकेट से RCB को रौंदा, Amelia Kerr बनीं जीत की सूत्रधार