RCB की महिला टीम के लिए विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. लगातार 5 मुकाबले हारकर स्मृति मंधाना की टीम लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम की हौंसला अफजाई का जिम्मा खुद विराट कोहली ने अपने कंधों पर लिया हार से निराश आरसीबी की टीम को सहारा दिया.
आरसीबी ने विराट और महिला टीम के खिलाड़ियों के बीच बातचीत के शानदार पलों को शेयर किया है. विराट ने महिला टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, 'मैं 15 सालों से आईपीएल खेल रहा हूं लेकिन मैंने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. ये बात मगर हर साल आईपीएल खेलने के दौरान मेरे उत्साह में बिल्कुल भी कमी नहीं लाती है. अगर हम जीतते हैं तो ठीक है और अगर ऐसा नहीं होता तो मैं कभी ये नहीं सोचता कि आईपीएल ट्रॉफी जीतकर ही मैं चैन से मर सकता था. हमेशा खुदको मिले मौकों के बारे में सोचे ना कि हालात कितने खराब हैं इसके बारे में.'
IPL 2023: David Warner के हाथों में सौंपी दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान, अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
विराट कोहली ने आगे कहा, 'हमने भले ही आईपीएल ट्राफी नहीं जीती हो लेकिन, हमारा फेन बेस वर्ल्ड में सबसे बेहतर है, ऐसा इसलिए क्योंकि हम हर मैच को पूरे लगन से खेलते हैं. इसकी कोई गारंटी नहीं कि आप हर साल अपने फैंस को जीत की ट्रॉफी दें लेकिन, इस बात की गारंटी है कि आप अपना 110 प्रतिशत दें.'