स्पिनर सैका इशाक की शानदार गेंदबाजी और हेली मैथ्यूज के जोरदार खेल के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से रौंद दिया. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई ने जीत की हैट्रिक पूरी की.
WPL 2023: RCB ने लगाई हार की हैट्रिक, गुजरात जायंट्स ने चखा सीजन की पहली जीत का स्वाद
इस मैच में मुंबई ने पहले दिल्ली को 18 ओवर में 105 रन पर ढेर किया और फिर 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. मुंबई के लिए इशाक, इसी वोंग और मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट झटके.
दिल्ली की ओर से केवल तीन बल्लेबाज मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव ही दोहरे अंक में पहुंचे. मुंबई के लिए मैथ्यूज ने बल्लेबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 32 रन बनाए.