पहली महिला प्रीमियर लीग यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 11 या 13 फरवरी को नई दिल्ली या मुंबई में हो सकती है और बीसीसीआई इस सप्ताह इस बारे में आखिरी फैसला करेगा. बीसीसीआई इससे पहले 6 फरवरी को मुंबई में इसके लिए नीलामी कराने वाला था.
हालांकि, इस बदलाव के पीछे कारण यह है कि पांच WPL फ्रेंचाइजी मालिकों में से अधिकांश के पास युएई में चल रहे ILT20 और दक्षिण अफ्रीका में चल रहे SA20 में भी क्लब हैं, जिनका फाइनल 11 और 12 फरवरी को खेला जाएगा.
दूसरी ओर बीसीसीआई का मानना है कि महिला टी20 विश्व कप और महिला प्रीमियर लीग का आसपास होना बोर्ड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.