भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को आगामी वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए यूपी वारियर्स ने टीम का उपकप्तान बनाया है. दीप्ति को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपए की बड़ी रकम खर्च करके टीम में शामिल किया था. आगरा की रहने वाली दीप्ति के लिए नीलामी में लंबी भिड़ंत चली थी.
दीप्ति ने विदेश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेले गए 30 मैचों में 394 रन बनाते हुए 32 विकेट लिए हैं. ऐसी चर्चा चल रही थी कि फ्रेंचाइजी दीप्ति को कप्तानी सौंप सकती है लेकिन टीम ने इस जिम्मेदारी के लिए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हीली पर भरोसा जताया है.
WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार Alyssa Healy के हाथों में सौंपी टीम की कमान