WPL 2024: यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने बुधवार रात वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ ऐसा किया. जिसके बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, मुंबई की पारी के 20वें ओवर के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.
इसके बाद जब वह शख्स पिच की तरफ जाने लगा तो इस बीच ग्लब्स पहने हीली ने मैच में बाधा डालने वाले उस फैन को पकड़ लिया और उसे रोकने की पूरी कोशिश की. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उस फैन को पकड़ लिया और उसे मैदान से बाहर ले गए.
बता दें कि इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराते हुए लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कप्तान एलिसा हिली ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर किरण नवगिरे का बेहतरीन साथ निभाया.
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने यूपी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की. किरण ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 57 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद दीप्ति शर्मा (27) और ग्रेस हैरिस (38) ने नाबाद 65 रन का साझेदारी करते हुए मुंबई से यह मैच छीन लिया.
Shreyas Iyer और Ishan Kishan को तगड़ा झटका, BCCI के कॉन्ट्रैक्ट से हुए 'OUT', देखें कौन से खिलाड़ी 'IN'