WPL 2024 Auction, Delhi Capitals: विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में आज 30 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ी बड़ी रकम हासिल करने में कामयाब रहे, तो कई खिलाड़ियों इस ऑक्शन में खाली हाथ लौटना पड़ा.
वहीं इस ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 2.25 करोड़ रुपये पर्स के साथ इस ऑक्शन में एंट्री की थी. जिसमे दिल्ली की टीम ने अपनी टीम में कुल 3 और खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.
WPL 2024 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
अश्वनी कुमारी - 10 लाख रुपये
अपर्णा मोंडल - 10 लाख रुपये
एनाबेल सदरलैंड - 2 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी
एलिस कैप्सी (75 लाख), अरुंधति रेड्डी (30 लाख), जेमिमाह रोड्रिग्स (2.2 करोड़), जेस जोनासेन (50 लाख), एल हैरिस (45 लाख), मारिजन कैप (1.5 करोड़), मेग लैनिंग (1.1 करोड़), मिन्नू मणि (30 लाख), पूनम यादव (30 लाख), राधा यादव (40 लाख), शेफाली वर्मा (2 करोड़), शिखा पांडे (60 लाख), स्नेहा दीप्ति (30 लाख), तानिया भाटिया (30 लाख), तितास साधु (25 लाख).
WPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, एल हैरिस, मारिजन कैप, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव,शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मोंडल, एनाबेल सदरलैंड