WPL 2024 Auction: विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में आज 30 खिलाड़ियों पर 5 टीमों ने कुल 12.75 करोड़ रुपए खर्च किए. इनमे कई खिलाड़ियों के हाथ बड़ा जैकपॉट हाथ लगा, तो कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस ऑक्शन के दौरान कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई इंडियंस ने 2.1 करोड़ रुपये पर्स के साथ इस ऑक्शन में एंट्री की थी. जिसमे मुंबई ने अपनी टीम में कुल 5 और खिलाड़ियों को शामिल किया है.
WPL 2024 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
शबनीम इस्माइल - 1.2 करोड़ रुपये
एस सजना- 15 लाख रुपये
अमनदीप कौर- 10 लाख रुपये
कीर्तन बालाकृष्णन - 10 लाख रुपये
फातिमा जाफर- 10 लाख रुपये
मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर (1.8 करोड़), हेले मैथ्यूज (40 लाख), यास्तिका भाटिया (1.5 करोड़), नताली साइवर-ब्रंट (3.2 करोड़), अमेलिया केर (1 करोड़), इसाबेल वोंग (30 लाख), क्लो ट्राईऑन (40 लाख) , पूजा वस्त्राकर (1.9 करोड़), सैका इशाक (10 लाख), अमनजोत कौर (50 लाख), जिन्तिमनी कलिता (10 लाख), हुमैरा काजी (10 लाख), प्रियंका बाला (20 लाख).
WPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफ़र.