WPL 2024 Auction, Mumbai Indians: मुंबई में हुए विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में टीमों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला. इस ऑक्शन के दौरान कुल 30 खिलाड़ियों की नीलामी हुई.
इस नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कुल 7 और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ने 3.35 करोड़ रुपये पर्स के साथ इस ऑक्शन में एंट्री की थी. जिसमे टीम ने एकता बिष्ट को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा रकम खर्च की.
WPL 2024 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
एकता बिष्ट- 60 लाख रुपये
जॉर्जिया वेयरहैम - 40 लाख रुपये
केट क्रॉस - 30 लाख रुपये
सिमरन बहादुर- 30 लाख रुपये
एस मेघना- 30 लाख रुपये
शुभा सतीश- 10 लाख रुपये
सोफी मोलिनक्स - 10 लाख रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी
आशा शोभना (10 लाख), दिशा कसाट (10 लाख), एलिसे पैरी (1.7 करोड़), हीदर नाइट (40 लाख), इंद्राणी रॉय (10 लाख), कनिका आहूजा (35 लाख), रेणुका सिंह (1.5 करोड़), ऋचा घोष (1.9 करोड़), श्रेयंका पाटिल (10 लाख), स्मृति मंधाना (3.4 करोड़), सोफी डिवाइन (50 लाख).
WPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फुल स्क्वाड
आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एकता बिष्ट, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, सिमरन बहादुर, एस मेघना, शुभा सतीश, सोफी मोलिनक्स