WPL 2024 Auction: विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने भारत की अनकैप्ड गेंदबाज काश्वी गौतम को कुल 2 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया. 10 लाख रुपए के बेस प्राइस वाली काश्वी को खरीदने के लिए यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला, लेकिन इस बिडिंग वॉर को आखिर में गुजरात जायंट्स जीतने में सफल रही.
इसके साथ ही काश्वी अब तक की सबसे महंगी महिला भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गईं है. बता दें कि काश्वी ने साल 2020 में महिलाओं की घरेलू अंडर-19 वनडे कप ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट चटकाए थे.
'मुझे अपने प्लेयर्स को बचाने का पूरा हक है', Virat Kohli संग हुई लड़ाई पर Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि काश्वी के अलावा शबनीम इस्माइल (₹1. 20 करोड़), नाबेल सदरलैंड (₹2 करोड़), केट क्रॉस (₹1 करोड़) और वृंदा दिनेश (₹1.3) करोड़ों में बिकने वाली खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.