WPL 2024 Auction: विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में आज कुल 30 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों ने कुल 12.75 करोड़ रूपये खर्च किए. इस नीलामी में यूपी वॉरियर्स की टीम ने कुल 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
यूपी वॉरियर्स ने 4 करोड़ रुपये पर्स के साथ इस ऑक्शन में एंट्री की थी. जिसमे टीम ने वृंदा दिनेश पर विश्वास करते हुए उन्हें सबसे बड़ी रकम देकर खरीदा. इस ऑक्शन प्रक्रिया के बाद अब यूपी वॉरियर्स और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
WPL 2024 ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
वृंदा दिनेश - 1.3 करोड़ रुपये
गौहर सुल्ताना- 30 लाख रुपये
दानी व्याट - 20 लाख रुपये
साइमा ठाकोर- 10 लाख रुपये
पूनम खेमनार- 10 लाख रुपये
यूपी वॉरियर्स द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी
एलिसा हीली (70 लाख), अंजलि सरवानी (55 लाख), दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़), ग्रेस हैरिस (75 लाख), किरण नवगिरे (30 लाख), लॉरेन बेल (10 लाख), लक्ष्मी यादव (10 लाख), पारशवी चोपड़ा (10 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), एस. यशाश्री (10 लाख), श्वेता सहरावत (40 लाख), सोफी एक्लेस्टोन (1.8 करोड़), ताहलिया मैकग्राथ (1.4 करोड़).
WPL 2024 के लिए यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वाड
एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एकलस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, गौहर सुल्ताना, दानी व्याट, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार