WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स के 26 गेंद में 58 रन और एलिस कैप्से की 48 रनों की पारी के बदौलत महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक टी20 मैच में आरसीबी को 1 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए और मुकाबले को 1 रन से हार गई.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह अंतिम गेंद पर रन आउट हो गयी जब टीम को जीत के लिए एक गेंद में दो रन की जरूरत थी.
IPL 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार RIshabh Pant! एनसीए से मिला फिटनेस सर्टिफिकेट: रिपोर्ट
अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले ऋचा ने 29 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़ित 51 रन बनाये. ऋचा के अलावा आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने 49 रन, सोफी मोलिनेक्स ने 33 रन और सोफी डेविने ने 26 रन बनाये.
दिल्ली कैपिटल्स की ये सात मैच में पांचवीं जीत थी जिससे टीम 10 अंक से शीर्ष पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट से वह दूसरे स्थान पर है.