WPL 2024: 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2024 से पहले दो खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गई है. इनमे एक नाम डब्ल्यूपीएल लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी काशवी गौतम का है. जबकि दूसरी खिलाड़ी कनिका आहूजा है.
दोनों ही खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के साथ ही इनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी हो गई है. गुजरात जायंट्स ने काशवी की जगह 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर मुंबई की सयाली सथगरे को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है. वहीं, आरसीबी ने कनिका के रिप्लेसमेंट पर बाएं हाथ की तेज गेंदबाज श्रद्धा पोखरकर को 10 लाख रुपये की रिजर्व प्राइस पर साइन किया गया है.
महिलाओं की घरेलू अंडर-19 टूर्नामेंट में चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए काशवी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस दौरान काशवी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक ली थी. काशवी के इस प्रदर्शन के चलते ही उनके 10 लाख रुपये के बेस प्राइस से उन्हें 20 गुना कीमत पर गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में काशवी का बाहर होना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है.
गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल 2024 में अपना अभियान 25 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरुआत करेगी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आगामी टूर्नामेंट में 24 फरवरी को इसी स्थान पर यूपी वारियर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी.
Viral Video: क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में घुस आया पागल सांड, खिलाड़ियों के बीच मची भगदड़