WPL 2024 : आईपीएल की तरह ही महिला प्रीमियर लीग यानी (WPL) का आयोजन साल 2024 में किया जाना है. डब्ल्यूपीएल के पहले एडिशन की सफलता के बाद अब इस आगामी दूसरे एडिशन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, इस एडिशन के मैच विभिन्न शहरों में आयोजित किये जा सकते हैं और इस दौड़ में अभी मुंबई और बेंगलुरु सबसे आगे हैं.
BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘मैच वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला नौ दिसंबर को होने वाले डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के बाद किया जा सकता है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि इसे इस बार विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा सकता है तथा अभी मुंबई और बेंगलुरु इस दौड़ में सबसे आगे हैं.’’
'FIXER, तुम फिक्सर हो..', S Sreesanth ने Gautam Gambhir के साथ हुए विवाद को लेकर शेयर की वीडियो
बता दें कि पहले एडिशन के मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए थे. जबकि कुल 5 टीमों में इस लीग में हिस्सा लिया था. ऐसे में इस बार विभिन्न वेन्यू के होने से डब्ल्यूपीएल का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. 9 दिसंबर को होने वाले डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमे 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं.