WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पॉजीशन हासिल की.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पेरी के 44 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे. मुंबई के लिए पूजा वस्त्राकर और नैट स्काइवर-ब्रंट ने 2-2 विकेट लेकर आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.
वहीं, इस लक्ष्य के जवाब में सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन की पारी खेलकर हेली मैथ्यूज (26) के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान नैट स्काइवर-ब्रंट ने 27 जबकि एमिला केर ने नाबाद 40 की अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम की झोली में यह मैच डाल दिया. एमिलिया केर को उनकी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
IPL 2024: धोनी की टीम ने छठी बार चैंपियन बनने के लिए शुरू की तैयारी, पहले दिन कैंप में पहुंचे यह खिलाड़ी