महिला प्रीमियर लीग 2024 का जोरदार आगाज हुआ है, जहां शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की. मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए एलिस कैप्सी की 75 रनों की जोरदार पारी के दम पर पांच विकेट पर 171 रन बनाए.
BCCI के निशाने पर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हो सकते हैं बाहर
कैप्सी के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 31 रनों का योगदान दिया. 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां हेली मैथ्यूज खाता भी नहीं खोल सकीं. लेकिन इसके बाद यास्तिका भाटिया ने 57 जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रनों की जोरदार पारी खेली.
मुंबई को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी, जबकि आखिरी बॉल पर 5 रनों की. यहां डेब्यू मैच खेल रहीं एस संजना ने कैप्सी की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. हरमनप्रीत को उनकी पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया.