RCB vs GG, WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराते हुए लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात जायंट्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे.
आरसीबी की तरफ से सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट और रेनुका सिंह ने 2 विकेट लेकर गुजरात की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. जिसके चलते गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. गुजरात के लिए दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाए. उनके अलावा हरलीन देओल ने 22 रन की पारी खेली.
दूसरी ओर इस आसान से लक्ष्य को आरसीबी टीम ने 8 विकेट शेष रहते हुए 12.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. विजेता टीम की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने 43 रन और सब्बिनेनी मेघना ने 36 रन की अच्छी पारी खेलकर यह मैच टीम की झोली में डाल दिया. गुजरात जायंट्स को मात देते हुए आरसीबी की टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
आखिरकार रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे श्रेयस अय्यर! खुद MCA को दी फिट होने की जानकारी