WPL 2024: आरसीबी द्वारा डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस उमड़ पड़े. फैंस को सड़कों पर आरसीबी की जीत के जश्न में डूबा हुआ देखा गया.
शहर में किसी त्योहार जैसा माहौल हो गया फैंस ने खुलकर टीम के जीत का जश्न मनाया. बता दें कि ये महिलाओं और पुरुषों की प्रतियोगिताओं में फ्रेंचाइजी के लिए पहला खिताब है.
महिला टीम ने वो कर दिखाया जो पुरुष टीम नहीं कर सकी और यह फैंस को खुशी देने के लिए पर्याप्त था. महिला टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 16 साल की चोट और निराशा को धो डाला, और रविवार को फैंस को शानदार तोहफा दिया.
IPL 2024: RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम के स्टार बल्लेबाज भारत लौटे
बता दें कि फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. दिल्ली की ये फाइनल में लगातात दूसरी हार है. इससे पहले पिछले सीजन में दिल्ली को मुंबई के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.