कप्तान बेथ मूनी के नाबाद अर्धशतक के बाद शबनम एमडी की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स को आठ रनों से शिकस्त दी है.
गुजरात के 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. दीप्ति शर्मा (60 गेंद में नाबाद 88 रन, नौ चौके, चार छक्के) ने इसके बाद नाबाद अर्धशतक जड़ने के अलावा पूनम खेमनार (36 गेंद में नाबाद 36 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद वारियर्स की टीम पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी.
गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज शबनम ने 11रन देकर तीन विकेट चटकाए. मूनी ने इससे पहले 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा वोलवार्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर गुजरात को आठ विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया. इन दोनों के अलावा टीम की कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूपी वारियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 16 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए. शबनम ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही एलिसा हीली (04) को मन्नत कश्यप के हाथों कैच कराने के दो गेंद बाद चामरी अटापट्टू (00) को भी एशलेग गार्डनर के हाथों कैच करा दिया.
कैथरीन ब्राइस ने सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे (00) को मन्नत के हाथों कैच कराया जबकि एशलेग ने ग्रेस हैरिस (01) को भारती फुलमाली के हाथों कैच कराके यूपी वारियर्स को चौथा झटका दिया. दीप्ति शुरू से ही अच्छी लय में दिखी। उन्होंने कैथरीन पर दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में चार विकेट पर 30 रन बनाए.
तेज गेंदबाज शबनम ने श्वेता सहरावत (08) को बोल्ड करके यूपी वारियर्स को पांचवां झटका दिया. दीप्ति ने पूनम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन शुरुआत रन गति में इजाफा करने में विफल रहीं। टीम 13 ओवर में पांच विकेट पर 63 रन ही बना सकी.
क्या ऋषभ पंत हो पाएंगे IPL 2024 के लिए पूरी तरह से फिट, रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा अपडेट
एशलेग के 14वें ओवर में दीप्ति ने छक्का जबकि पूनम ने चौका मारा। दीप्ति ने तनुजा पर चौके के साथ 44 गेंद में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया. वारियर्स को अंतिम पांच ओवर में 67 रन की दरकार थी। दीप्ति ने कैथरीन जबकि पूनम ने मन्नत पर छक्के मारकर रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया.
मेघना सिंह के 18वें ओवर में हालांकि सिर्फ तीन रन बने. वारियर्स को अंतिम दो ओवर में 40 रन की जरूरत थी। तनुजा के 19वें ओवर में 14 रन बने. दीप्ति ने अंतिम ओवर में मेघना पर दो छक्के मारे लेकिन इसके बावजूद ओवर में 17 रन ही बना पाई. इससे पहले मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद लॉरा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई.