WPL 2024: शेफाली-लेनिंग के आगे यूपी वॉरियर्स बेदम, दिल्ली ने 9 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

Updated : Feb 27, 2024 11:46
|
PTI

राधा यादव और मारिजेन कैप की धारदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग की फिफ्टी से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. वॉरियर्स की दो मैच में यह लगातार दूसरी हार है. वॉरियर्स से मिले 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने शेफाली (43 गेंद में नाबाद 64 रन, छह चौके, चार छक्के) और कप्तान मेग लेनिंग (43 गेंद में 51 रन, छह चौके) के बीच पहले विकेट की 119 रन की साझेदारी से सिर्फ 14.3 ओवर में एक विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

वॉरियर्स की टीम इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनर राधा (20 रन पर चार विकेट) और मारिजेन (पांच रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी. श्वेता सहरावत 42 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रहीं. उनके अलावा वॉरियर्स का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. शेफाली ने सोफी एक्लेस्टोन पर चौके के साथ खाता खोला और फिर गौहर सुल्ताना पर पारी का पहला छक्का जड़ा. सुल्ताना के ओवर में हालांकि लेनिंग भाग्यशाली रहीं जब वृंदा ने शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच टपका दिया.

शेफाली ने आक्रामक रवैया बरकरार रखा. उन्होंने ताहलिया मैकग्रा के ओवर में दो चौके और एक छक्के के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 57 रन तक पहुंचाया. लेनिंग ने भी राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी पर चौके मारे. उन्होंने 11वें ओवर में भी सोफी पर लगातार दो चौके मारे. शेफाली को 48 रन के स्कोर पर दो जीवनदान मिले. सोफी की गेंद पर एलिसा हीली ने उन्हें स्टंप करने का मौका गंवाया जबकि दीप्ति शर्मा की अगली गेंद पर किरण नवगिरे ने उनका कैच टपकाया. शेफाली ने दीप्ति पर छक्के के साथ 36 गेंद में फिफ्टी पूरी की और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. 

लेनिंग ने सोफी पर दो रन के साथ 42 गेंद में फिफ्टी पूरी करने के अलावा स्कोर बराबर किया. वह हालांकि अगली गेंद पर वृंदा को कैच दे बैठीं. जेमिमा रोड्रिग्स ने सोफी की पहली ही गेंद पर चौके के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले लेनिंग ने टॉस जीतकर वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मारिजेन ने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाकर इस फैसले को सही साबित किया. मारिजेन ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन देकर शुरुआत की. वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने शिखा पांडे पर दो चौके मारे लेकिन मारिजेन ने दिनेश वृंदा को बाउंड्री पर शिखा के हाथों कैच करा दिया.

मारिजेन ने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में वॉरियर्स को दोहरा झटका दिया. उन्होंने ताहलिया मैकग्रा को बोल्ड करने के बाद एलिसा को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराया. वॉरियर्स की टीम पावरप्ले के छह ओवर में तीन विकेट पर 21 रन ही बना सकी. ग्रेस हैरिस (17) और श्वेता ने विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया लेकिन श्वेता ने इस दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की. ग्रेस ने अनाबेल सदरलैंड पर चौका जड़ने के बाद राधा का स्वागत भी चौके के साथ किया लेकिन बाएं हाथ की इस स्पिनर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर शेफाली को आसान कैच दे बैठीं.

किरण नवगिरे ने राधा पर छक्के के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर गेंदबाज को वापस कैच दे बैठीं. श्वेता ने धीमी शुरुआत के बाद 14वें ओवर में शिखा पर दो चौके मारे और फिर मीनू मनि के अगले ओवर में छक्का जड़ा. अरुंधति रेड्डी ने पूनम खेमनार को शिखा के हाथों कैच कराके वारियर्स को छठा झटका दिया. श्वेता ने 17वें ओवर में अनाबेल सदरलैंड पर तीन चौकों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन राधा के अगले ओवर में आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर तानिया भाटिया ने उन्हें स्टंप कर दिया.

Delhi Capitals

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video