RCB vs Warriorz, WPL 2024: डब्ल्यूपीएल 2024 के दूसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) के अर्धशतकों के बाद शोभना आशा के पांच विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम ने यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मैच में दो रन से शिकस्त दी.
मेघना ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जमाया जबकि ऋचा की 37 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े थे.
इन दोनों ने तब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. इससे आरसीबी ने छह विकेट पर 157 रन बनाये.
जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
मैच के दौरान कभी आरसीबी का तो कभी यूपी वॉरियर्स का पलड़ा भारी रहा. श्रेयांका पाटिल ने 18वें ओवर में 14 रन लुटा दिए.
इससे अंतिम दो ओवर में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 12 गेंद में 16 रन बनाने थे, लेकिन 19वें ओवर में टीम ने एक विकेट गंवा दिया और पांच रन ही बना सकी. अब अंतिम ओवर में 11 रन की दरकार थी और आठ रन ही बन सके.
ग्रेस हैरिस 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. हैरिस और श्वेता सहरावत (31 रन) ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी की. लेकिन ये दोनों विकेट गिरते ही टीम की लय टूट गयी.
आरसीबी के लिए शोभना ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये. उनके अलावा सोफी मोलिनूक्स और जॉर्जिया वारेहम ने एक एक विकेट झटके.
इससे पहले मेघना और ऋचा दोनों ने हालात के अनुसार समझदारी से खेलते हुए भागीदारी के लिए समय लिया लेकिन क्रीज पर जमने के बाद टीम को संकट से बाहर निकाला.
इस दौरान मेघना को 20 और 22 रन पर जीवनदान मिला. उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाये. उनका बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ पर एक्सट्रा कवर में लगा छक्का शानदार रहा.
मेघना ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऋचा ने साइमा ठाकोर पर 14वें ओवर में 16 रन जड़ दिये और तहलिया मैकग्रा पर चौके से 31 गेंद में पचासे तक पहुंच गयीं.
राजेश्वरी ने इस भागीदारी का अंत किया. उनकी गेंद पर मेघना को एलिसा हीली ने स्टंप आउट किया.
इन दोनों के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना (13 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। सोफी डेविने और एलिसे पैरी कोई कमाल नहीं कर सकीं.
Watch: फैंस के 'जिम्बाबर' कहने पर आगबबूला हुए Babar Azam, गुस्से में दे डाली बोतल से मारने की धमकी