WPL 2024 RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान भी हासिल किया.
शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 194 रन का अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाया था. शेफाली के अलावा एलिस कैप्सी ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन और नदिनी ने दो-दो विकेट चटकाए.
वहीं, इस लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. कप्तान स्मृति मंधाना ने 43 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि सब्बिनेनी मेघना ने 36 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रही. जिसके चलते आरसीबी की टीम इस मैच को हार गई.
वहीं, दिल्ली की मारिजन कैप ने 16 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ ही गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हुए शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. इन विकेटों में एक विकेट स्मृति मंधाना का भी शामिल था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कैप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
IND Vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, स्क्वाड में हुए अहम बदलाव