WPL 2024 Final: वुमेन्स प्रीमियर लीग के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है. टीम को मिली इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है. सचिन से लेकर सहवाग तक तमाम सेलेब्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए आरसीबी को बधाई दी है.
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 'आरसीबी महिला टीम को जीत हासिल करने के लिए बधाई. भारत में महिला क्रिकेट वास्तव में प्रगति पर है.' वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'डब्ल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई. कठिन परिस्थितियों में दिखाया गया शानदार जज्बा और योग्य विजेता.'
आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने एक्स पर लिखा, 'डब्ल्यूपीएल जीतने के लिए आरसीबी महिला टीम को हार्दिक बधाई. अगर आरसीबी पुरुष टीम आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा. शुभकामनाएं.' चहल ने लिखा, 'आनंद, परमानंद, परमानंद. हमारी आरसीबी टीम को बधाई!'
IPL 2024: RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम के स्टार बल्लेबाज भारत लौटे
वहीं अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत करने के बावजूद आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेककर इस साल भी खिताब से चूकी है. पिछले साल खेले गए वुमेन्स प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस से हार मिली थी.