एक तरफ जहां पहले WPL ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों ने भी जमकर पैसे बटोरे.
नैट सीवर: इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी नैट सीवर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं और इसलिए मुंबई ने उन्हें 3.2 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया.
एश्ले गार्डनर: नैट के साथ ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर के लिए गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ की बड़ी राशि खर्च की. एश्ले का इस फ़ॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने 68 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1069 रन बनाए हैं और 48 विकेट चटकाए हैं.
बेथ मूनी: ICC T20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर स्थित बल्लेबाज बेथ मूनी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 57 वनडे और 77 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनके इस अनुभव को देखते हुए गुजरात ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम में शामिल किया.
सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लिश ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन के भी अच्छी रकम पर बिकने की उम्मीद की जा रही थी. उन्हें यूपी वारियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह नीलामी की तीसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बन गईं.
एलिस पेरी: एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी पर उंची बोली लगाई गई और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा.