दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 की नीलामी में कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें ₹2.2 करोड़ में बिकी जेमिमा रोड्रिग्स उनकी सबसे महंगी खिलाड़ी रही.
इसके अलावा, DC ने U19 T20 विश्व कप विजेता कप्तान शैफाली वर्मा को भी ₹2 करोड़ में खरीदा.
WPL 2023 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की दिल्ली कैपिटल्स की पूरी सूची:
जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़ रुपये), मेग लैनिंग (1.1 करोड़ रुपये), शैफाली वर्मा (2 करोड़ रुपये), राधा यादव (40 लाख रुपये), शिखा पांडे (60 लाख रुपये), मारिजैन कैप (1.5 करोड़ रुपये), तीता साधु (25 लाख रुपये), एलिस कैप्सी (75 लाख रुपये), तारा नॉरिस (10 लाख रुपये), लॉरा हैरिस (45 लाख रुपये), जसिया अख्तर (20 लाख रुपये), मिन्नू मणि (30 लाख रुपये), तान्या भाटिया (रुपये) 30 लाख), पूनम यादव (30 लाख रुपये), जेस जोनासेन (50 लाख रुपये), स्नेहा दीप्ति (30 लाख रुपये), अरुंधति रेड्डी (30 लाख रुपये), अपर्णा मंडल (10 लाख रुपये)