दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप पहलवान विनेश फोगाट को उनके ठिकाने के बारे में जानकारी देने में विफल रहने के लिए नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नोटिस भेजा है. 'द ट्रिब्यून' के अनुसार, नाडा के एक अधिकारी ने 27 जून को सोनीपत में विनेश के रजिस्ट्रड एड्रेस का दौरा किया.
हालांकि विनेश वहां मौजूद नहीं थीं और फोन के जरिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सका. अब विनेश के पास नोटिस का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है. गौरतलब है कि पिछले 12 महीनों में यह उनका पहला ठिकाना विफलता है.
WI vs IND: आर अश्विन ने कर दिया कमाल, पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले बने पहले भारतीय
डोपिंग रोधी नियमों के अनुसार, 12 महीने की अवधि के भीतर तीन विफलताएं उल्लंघन मानी जाएंगी और इसके परिणामस्वरूप दो साल का निलंबन हो सकता है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि डोप नियंत्रण अधिकारी (DCO) ने उस वक्त पहुंचने की कोशिश में 40 मिनट से अधिक समय बिताया और उसके पति सोमवीर राठी को भी फोन किया, लेकिन उनकी और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.