टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ा आरोप लगाया है. साहा का कहना है कि द्रविड़ ने उनसे कहा कि वह रिटायरमेंट के बारे में सोचे.
साहा ने बताया कि टीम मैनजेमेंट ने उनसे कहा कि आगे के मैचों के लिए उनको टीम में जगह नहीं दी जाएगी और वह संन्यास लेने की प्लानिंग करें. विकेटकीपर बैट्समैन के अनुसार इस बात का उन्होंने पहले खुलासा इसलिए नहीं किया, क्योंकि वह टीम इंडिया के सेटअप का हिस्सा थे.
Sachin Tendulkar और Virat Kohli में से कौन बेहतर बल्लेबाज? मास्टर ब्लास्टर ने खुद दिया जवाब
साहा ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को भी आड़े हाथों लिया. 37 वर्षीय साहा के मुताबिक गांगुली ने उनसे कहा था कि जब तक बीसीसीआई की बागडोर उनके हाथ में है, तब तक विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में अपनी जगह को लेकर टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साहा, पुजारा और रहाणे को टीम से ड्रॉप किया गया है. वहीं, रोहित शर्मा को टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है.