28 जून से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पहले ईस्ट जोन टीम से जोड़ा जा रहा था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के कारण किशन दिलीप ट्रॉफी नहीं खेल सकते. इसके बाद अनुभवी खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा से टीम में जुड़ने के लिए पूछा गया जिसपर साहा ने साफ मना कर दिया.
विराट कोहली और बाबर आजम में से बेस्ट कौन? इमरान खान ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
साहा ने दिलीप ट्रॉफी ना खेलने की जो वजह बताई है वो आपका दिल जीत लेगी. साहा ने कहा है कि दिलीप ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों के लिए है और अगर वो इसका हिस्सा बनते हैं तो ये किसी युवा खिलाड़ी को उसकी दावेदारी पेश करने से रोकना होगा और इसका कोई मतलब नहीं बनता.